Breaking News

हाईटेंशन तार के विद्युत खंभे पर फांसी के फंदे से झूलता मिला व्यक्ति का शव

फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी क्षेत्र प्रेमपुर सीकरी के बीच खेतों के पास हाईटेंशन लाइन के विद्युत खंभे से लटक कर व्यक्ति ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।

बताते चलें कि जनपद आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र सेमरा निवासी सतंेद्र पुत्र संतोषीलाल का शव थाना नगला सिंघी क्षेत्र प्रेमपुर और सीकरी के बीच खेतों में हाईटेंशन लाइन के विद्युत खंभे से फांसी के फंदे लटका मिला। बताया गया कि यहां उक्त व्यक्ति की ननसार है। परिजन भी थाना पुलिस के साथ पहुंच गये। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है। बताया गया उस पर कुछ मुकदमें भी दर्ज है।

इस संबंध में थाना प्रभारी नगला सिंघी ने बताया कि प्रेमपुर और सीकरी के बीच हाईटेंशन लाइन के विद्युत खंभे से फांसी लगाकर उक्त व्यक्ति ने अपनी जान दी है। मूलत जनपद आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र सेमरा निवासी है यहां फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र सैलई रविदास नगर निवास है। कुछेक मुकदमें भी लगे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

75 करोड़ रुपये से होगा भीड़ प्रबंधन, अमेरिका और इटली के इन शहरों का भी नाम

काशी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए विश्व भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित ...