Breaking News

दूसरी बार पिता बने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, पत्नी सारा ने दिया बेटे को जन्म

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दूसरी बार पिता बन गए हैं।  सोशल मीडिया पर विलियसन ने तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी।  पत्नी सारा रहीम ने बेबी बॉय को जन्म दिया।

 

विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.आपको बता दें की विलियमसन आईपीएल 2022 के आखिरी  मुकाबले से पहले ही अपने वतन लौट गए थे. वह अपनी पत्नी के साथ समय बिताना चाहते थे.

मुकाबले में भी पंजाब किंग्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से मात दी. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कमान संभाली. आईपीएल 2022 में हैदराबाद ने 14 मुकाबले खेले, इसमें से उन्हें 6 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा.

विलियमसन ने 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का बायो-बबल छोड़ दिया था और अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अपने साथी और परिवार के साथ न्यूजीलैंड वापस चले गए थे।

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी पिता बनने पर विलियम्सन को बधाई दी. धवन ने लिखा, ‘आपको और आपके परिवार को ढेर सारी बधाई और ढेर सारा प्यार’.

 

 

About News Room lko

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अर्धशतकीय पारी का रोहित को फायदा, गिल की बादशाहत बरकरार

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था। ...