लखनऊ. विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर 500 ग्राम विस्फोटक और होता तो पूरी विधानसभा उड़ सकती थी। कौन लोग इसे लेकर आए हैं यह गंभीर विषय है? इसकी जाँच की जाएगी। अभी तक हम लोग केवल बाहर की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे लेकिन जिस तरफ से एक साजिस के तहत विस्फोटक विधानसभा तक पहुँचाया गया वो गंभीर विषय है। योगी ने कहा कि मेरा आग्रह है कि इस विधानभवन में लगे कर्मचारियों का वैरिफिकेशन कराया जाए। उन्होंने कहा सिक्युरिटी के लिए नई गाइडलाइन जारी की जाये साथ ही NIA जैसी संस्था से मामले की जांच कराई जाए।
असेंबली स्पीकर ने उठाये ये कदम:
- विधानसभा के सभी गेटो पर फुल बॉडी स्कैनर लगाया जायेगा।
- विधानसभा के सभी गेटों पर QRT टीम लगेगी।
- NIA करेगी मामले की जांच।
- विधायक की सिर्फ एक गाड़ी ही अंदर जाएगी जिसपर गाड़ी का पास लगा होगा।। गाड़ी के ड्राइवर का अलग से पास जारी किया जायेगा।
- पूर्व विधायकों का पास कैंसिल होगा।
- गेटों पर फुल बॉडी स्कैनर लगाया जायेगा।
- एटीएस को औपचारिक रूप से सदन के अंदर आकर जांच की परमिशन दी गई।
- सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन किया जाना है।