Breaking News

नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सम्पन्न

लखनऊ। सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहा 9-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (International Children’s Film Festival) आज सम्पन्न हो गया। समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपेन्द्र राय, चेयरमैन भारत एक्सप्रेस, न्यूज नेटवर्क, ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए उपेन्द्र राय ने कहा कि सीएमएस का यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव बच्चों को सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने का अनूठा अभियान है जिसके माध्यम से छात्रों का चरित्र निर्माण व नैतिक उत्थान कर समाज के रचनात्मक विकास हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

तकनीकी विज्ञान की ताकत Civil, Mechanical और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : प्रो पूनम टंडन

बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे वरिष्ठ पत्रकार स्वतन्त्र मिश्र, मनोज तोमर, विकास शुक्ला एवं सुशील तिवारी ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इसके साथ ही, गायक विवेक प्रकाश, अभिनेत्री रेनिता कपूर एवं अभिनेता, थियेटर आर्टिस्ट अनिल रस्तोगी, टीवी अभिनेत्री तूलिका बनर्जी, अपर्णा मिश्रा एवं फिल्म निर्माता दिवाकर भट्टाचार्य ने समारोह की गरिमा में चार चांद लगा दिये। इन 9 दिनों में एक लाख से अधिक छात्रों ने 104 देशों की 600 से अधिक फिल्में देखीं।

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव
बाल फिल्म महोत्सव में पधारे गायक विवेक प्रकाश, अभिनेत्री रेनिता कपूर एवं अभिनेता व थियेटर आर्टिस्ट अनिल रस्तोगी ने आज एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीएमएस ही ऐसा विद्यालय है जिसने बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए अत्यन्त ही प्रशंसनीय अनूठा तरीका ढूंढ निकाला है।

लखनऊ विश्वविद्यालय 5 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के चेयरमैन, प्रख्यात शिक्षाविद् व सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी (Dr. Jagdish Gandhi) ने कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल को लखनऊ के छात्रों, युवाओं, शिक्षकों व अभिभावकों का अभूतपूर्व समर्थन व अपार सहयोग मिला है जिसके लिए मैं लखनऊ की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...