औरैया। पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने विकास खण्ड कार्यालय सहार और बिधूना पहुंचकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। कोराना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधीनस्थ कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दोनों ब्लाकों में पोलिग पार्टियों के रवाना, मतपत्र की तैयारी, स्ट्रांग रूम आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान कोराना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतने के लिए खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि बिना मास्क परिसर में कोई दाखिल न हो सके। परिसर को सैनिटाइज कराने की भी व्यवस्था करें।
एडीएम ने पाया कि पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में चल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को सभी सामग्री समय से उपलब्ध कराई जाए सभी पार्टियों को समय से रवाना कर दिया जाए। मतदान निर्धारित समय पर शुरू किया जाए एवं निर्धारित समय पर ही खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों को मास्क, ग्लव्स, सेनेटाइजर जरूर दिया जाए। मतदान के समय सारे शारीरिक दूरी का पालन हर हाल में किया जाए।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर