Breaking News

इस्कॉन का यूथ फेस्टिवल कल

लखनऊ। इस्कॉन यूथ फोरम द्वारा आयोजित मेगा यूथ फेस्टिवल (उमंग 2021) रविवार को एम.डी. पैलेस, कुर्सी रोड, टेढ़ी पुलिया पर धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। उमंग फेस्टिवल का आयोजन मुख्य रूप से युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं उनके जीवन में होने वाले विभिन्न समस्याओं के निवारण एवं लोक हितार्थ हेतु किया जाना है।

उमंग फेस्टिवल में अंतर्राष्ट्रीय मोटीवेस्नल स्पीकर रामभद्र दास (अध्यक्ष इस्कॉन मंदिर गुरुग्राम) युवाओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भगवत गीता पर आधारित ड्रामा, रॉक बैंड, क्विज, भव्य रात्रि भोज का आयोजन होना सुनिश्चित है। इस्कॉन लखनऊ के सहअध्यक्ष आदित्य नारायण दास ने बताया यह फेस्टिवल इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद जी की 125वीं सालगिरह के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में लगभग डेढ़ हजार से अधिक युवा भाग लेंगे जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की कई बड़ी हस्तियों और व्यक्तियों का आना सुनिश्चित है।

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...