भोपाल। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही एक बार फिर मध्य प्रदेश में सरकार पर संकट की बात शुरू हो गई है। लेकिन सीधी पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ Kamal Nath ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि, “चार बार फ्लोर टेस्ट हो चुका है। रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में सभी विधायक पहुंचे थे। ऐसे में मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं है। फिर भी विपक्ष अगर चाहता है तो फ्लोर टेस्ट होना चाहिए। इतना ही हीं लोकसभा चुनाव में मिली हार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, हम जनता के बीच अपनी बात ठीक ढंग से नहीं पहुंचा पाए, जबकि नरेंद्र मोदी और भाजपा ने राष्ट्रवाद और हिंदूत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ा। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संगठन में बदलाव के संकेत भी दिए हैं।“
Lasith Malinga पर श्रीलंका की उम्मीद
Kamal Nath आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष
बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ Kamal Nath आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की मां और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज देवी को श्रद्धांजलि देने के लिए चुरहट पहुंचे थे। यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह को याद करते हुए कहा कि वो राजनीति में मेरे मार्गदर्शक रहे। उन्होंने ही मुझे पहली बार छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा था और मेरी मदद भी की थी।