Breaking News

U19 World Cup: फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर पांचवी बार चैंपियन बनी टीम इंडिया

भारतीय टीम  अंडर-19 वर्ल्ड कपके फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पांचवी बार चैंपियन बन चुकी हैं. इन सब के बीच वर्ल्ड कप विजेता इस टीम के युवा खिलाड़ियों के घर का माहौल और भी ज्यादा देखने लायक है.

हरनूर के पिता मिठाई बांटते हुए कहते हैं, ‘हमारी धड़कनें बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. लेकिन सभी बच्चों की परफॉर्मेंस देखते हुए लग रहा था कि भारतीय टीम यह खिताब अपने नाम कर लेगी. हालांकि क्रिकेट ऐसा खेल है जो कभी भी गिरगिट की तरह रंग बदल देता है, तो आखरी गेंद तक सांसे अटकी रही थी.’

हरनूर के दादाजी से जब अपने पोते के प्रदर्शन पर बातचीत की, तो उनका कहना था, ‘जब कोई अपने परिवार का खेल रहा हो तो मजा तो बढ़ता ही है और प्रेशर भी बढ़ जाता है. हम तो भगवान का नाम लेते रहे और दुआ करते रहे कि भारत विजेता बन जाए.’

हरनूर सिंह अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज थे. यह खिलाड़ी भारत के सभी 6 मुकाबलों में नजर आया. हरनूर सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में 23.50 की औसर से 141 रन बनाए.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...