Breaking News

कोरोनावायरस के खतरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता को जेपी नड्डा ने जारी किया ये निर्देश

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को खास दिशा-निर्देश जारी किया है। एक महीने तक किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को यह निर्देश जारी किए हैं।

दरअसल बीते मंगलवार को संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों और कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भूमिका निभाने का आग्रह किया था। जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को एडवाइजरी जारी की।
जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं के नाम जारी संदेश में कहा है, “पार्टी एक महीने तक किसी भी तरह के प्रदर्शन में भाग नहीं लेगी। अगर कोई समस्या गंभीर है तो फिर दो से चार कार्यकर्ता प्रतिनिधिमंडल के रूप में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे।”
इस प्रकार देखा जाए तो गैर भाजपा शासित राज्यों में अब एक महीने तक पार्टी कार्यकर्ता किसी तरह के विरोध-प्रदर्शनों में हिस्सा नहीं लेंगे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

रोजाना सुबह मुनक्का खाने से सेहत को मिलते हैं शानदार फायदे, दिल की सेहत रहती है दुरुस्त

आमतौर पर मुनक्का को काली किशमिश के नाम से भी जाना जाता है। यह बेहद ...