Breaking News

हुंडई मोटर इंडिया ने इस सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन कार को किया बंद, बताई ये बड़ी वजह

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी हाल में ही लॉन्च की Alcazar के एंट्री-लेवल सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन को बंद कर दिया है. हालांकि, जिन लोगों ने पहले ही कार खरीद ली है, उन्हें कंपनी की ओर से सर्विस मिलती रहेगी.

एंट्री-लेवल सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन बंद होने के साथ ही अब Alcazar का प्रेस्टीज 7-सीटर पेट्रोल एमटी वेरिएंट बेस बेरिएंट बन गया है. 6-सीटर एंट्री-लेवल Alcazar में मैनुअल गियरबॉक्स होता था जबकि प्रेस्टीज (ओ) ट्रिम ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है.

ये कार चार वेरिएंट- 2.0 लीटर एमपीआई, 6 स्पीड मैनुअल (पेट्रोल), 1.5 आई 6 स्पीड ऑटोमैटिक (डीजल), 1.5 आई 6 स्पीड मैनुअल (डीजल), और 2.0 लीटर एमपीआई, 6 स्पीड ऑटोमैटिक (पेट्रोल) में उपलब्ध है.  Hyundai Alcazar का Hector की MG Hector Plus, Tata की Harrier और Safari तथा नई लॉन्च हुई Mahindra XUV700 से मुकाबला है.

इंजन टाइप- 2.0 MPi

फ्यूल टाइप- मल्टी-प्वाइंट इंजेक्शन (एमपीआई)

डिस्प्लेसमेंट (सीसी)- 1999

मैक्स पावर- 159 पीएस @6500 rpm

मैक्स टॉर्क – 191 एनएम @4500 rpm

कॉन्फिग्रेशन- 4 सिलेंडर, 16 वाल्व

वाल्वट्रेन टाइप- डीओएचसी

ट्रांसमिशन- 6 स्पीड, मैनुअल

ईंधन टैंक क्षमता- 50

 

 

About News Room lko

Check Also

लंदन की टिफिन सर्विस में दिखी मुंबई के डब्बेवालों जैसी व्यवस्था, आनंद महिंद्रा ने साझा किया वीडियो

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डब्बावाला काफी मशहूर है। लंबे समय से मुंबई के विभिन्न ...