Breaking News

लुआक्टा चुनाव हेतु नामांकन संपन्न 

लखनऊ। लुआक्टा कार्यकारणी का 28 अगस्त 22 को मुमताज पीजी महाविद्यालय, लखनऊ में होने वाले चुनाव का नामांकन सम्पन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया हेतु पहली बार ऑन लाइन नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। साथ ही साथ प्रत्याशियो ने मुमताज महाविद्यालय में उपस्थित होकर नामांकन प्रक्रिया मे भाग लिया। नामांकन हेतु कुल 50 प्रत्याशियो ने नामांकन किया, जिसमे 19 प्रत्याशियो ने ऑन लाइन नामांकन एव 31 प्रत्याशियो ने नामांकन स्थल पर पहुच कर नामांकन किया।

कुल 32 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिला किये गए, जिनमे 16 पदो पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हो गया एव लखीमपुर जिले के संयुक्त मंत्री पद पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है। कार्यकारणी के मुख्य सभी पदों पर निर्वाचन हो रहा है ,केवल अन्य चार जिले के लिए आरक्षित संयुक्त मंत्री के पद पर रायबरेली जिले के शिक्षक डा श्रीकांत उपाध्याय निर्विरोध निर्वाचित हुए।

इस चुनाव में कुल 34 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु 03 प्रत्याशी जिसमे मुख्य रूप से निवर्तमान अध्यक्ष डा. मनोज पांडेय के अतिरिक्त डा. मनीष कुमार एव डा. मनीष श्रीवास्तव हिन्दवी उपाध्यक्ष पद पर लखनऊ जिले से दो पदों हेतु कुल चार प्रत्याशी क्रमशः डा. तिर्मल सिंह, डा. नरेंद्र कुमार, डा.श्रवण गुप्ता एव डा. सिद्धार्थ सिंह अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अन्य जिले के लिए उपाध्यक्ष के लिए आरक्षित एक पद के लिए दो प्रत्याशी डा. देवब्रत सिंह सीतापुर एव डा. संजय भारती अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

महामंत्री पद हेतु तीन प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमे प्रमुख रूप से निवर्तमान महामंत्री डा. अंशु केडिया, डा. गणेश प्रसाद यादव एव डा. अमित राय चुनाव में प्रत्याशी है । लखनऊ जिले के दो संयुक्त मंत्री पद हेतु तीन प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। प्रत्याशियो के नाम क्रमशः डा. मोहिसन रजा, डा. राजेश राम एव डा. मुकेश कुमार मिश्रा ने प्रत्याशी रूप में अपना दावा पेश किया है। अन्य जिले के लिए आरक्षित एक पद पर रायबरेली जिले के डा. श्रीकांत उपाध्याय निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

कोषाध्यक्ष के एक पद हेतु तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में मौजूद हैं। जिनमे डा. कीर्ति प्रकाश तिवारी, डा. राकेश पाठक एव स्नेह प्रताप सिंह अपना भाग्य आजमाएंगे। संकाय प्रतिनिधि के लिए कला संकाय के प्रतिनिधि पद पर तीन प्रत्याशी डा. मुनेंद्र सिंह, डा. रामशंकर पाठक एव डा. हबीब तथा विज्ञान संकाय के प्रतिनिधि पद पर डा. आनंद कुमार एव डा. केसी दुबे, वाणिज्य संकाय के पद पर डा. संजय कुमार चौहान एव निवर्तमान प्रतिनिधि डा. असद मिर्जा तथा शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पड़ डा. अरविंद सिंह एव डा. नितिन कुमार पांडेय भाग्य आजमाएंगे। निर्विरोध निर्वाचित प्रतिनिधियों में क्रमशः विधि संकाय से डा. अजयवीर सिंह, शारिरिक शिक्षा में डॉ. कुँवर जय सिंह तथा पुस्तकालय प्रतिनिधि के लिए डा. साधना मिश्रा निर्वाचित हुए हैं।

जिले की कार्यकारणी में दो जिले रायबरेली एव हरदोई में जिले के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। रायबरेली जिले से जिलाध्यक्ष डा. दिनकर त्रिपाठी, जिलाउपाध्यक्ष डा. सतीश प्रताप सिंह जिला महामंत्री डा. वीके भारद्वाज, जिला संयुक्त मंत्री अजेंद्र प्रताप सिंह हरदोई जिले से जिलाध्यक्ष डा. संदीप कुमार सिन्हा, जिलाउपाध्यक्ष डा. पुष्पा रानी गंगवार, जिला महामंत्री डा. शिवेंद्र सिंह एव जिला संयुक्त मंत्री डा. अंजू निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

सीतापुर में जिला इकाई के प्रतिनिधियो में जिला अध्यक्ष हेतु दो प्रत्याशी डा. सुनील कुमार एव डा. सुमित सिंह तथा जिला संयुक्त मंत्री पर डा. मोहम्मद इमरान एव डा. जय प्रकाश चुनाव लड़ रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष पद पर डा. नेहा कुमारी एव जिला महामंत्री डा. दीप शिखा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। लखीमपुर जिले के जिलाध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशी डा प्रशांत सिंह,डा अनिल कुमार, डा. देवकी नंदन मालपानी चुनाव लड़ रहे हैं । जिला उपाध्यक्ष पद हेतु डा. देवानंद, जिला महामंत्री पद पर डा. देश राज निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जिला संयुक्त मंत्री पद हेतु किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामंकन नही किया गया है। चुनाव की ऑन लाइन प्रक्रिया प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा मुमताज पी जी महाविद्यालय में 12 बजे से 4 बजे तक सम्पन्न हुई। शिक्षकों में चुनाव नामांकन हेतु भारी उत्साह देखने को मिला।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...