Breaking News

अवध विवि में नाक, कान एवं गला रोग से संबंधित लगा स्वास्थ्य शिविर

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में सिफ्सा लखनऊ एवं एनएचएम उत्तर प्रदेश के तहत परिसर में स्थापित क्यू क्लब में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ साकेत गुप्ता ने लगभग 60 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों के नाक कान और गला की जांच की तथा नाक, कान, गला का परीक्षण किया।

अवध विवि में नाक, कान एवं गला रोग से संबंधित लगा स्वास्थ्य शिविर

जांच के दौरान 20 पर्सेंट लोगों के कान से संबंधित समस्या पाई गई साथ ही कान में वैक्स की समस्या भी पाई गई। 10 परसेंट लोगों में नाक की समस्या पाई गई। डॉ साकेत गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल और सर्दी में बढ़ते बैक्टीरिया इंफेक्शन से नाक कान और गले का बचाव करना बहुत जरूरी है।

👉विकसित भारत 2047 से सभी को परिचित होना जरूरी: डाॅ सुरेन्द्र मिश्र

उन्होंने बताया कि नाक और गला शरीर के एंट्री पॉइंट है। वायरल इन्फेक्शन में गले में दर्द खाना खाने में परेशानी जुकाम या वायरल फीवर की समस्या हो सकती है। यदि यह समस्या दो-चार दिन में ठीक न हो तो सामान्य फिजिशियन के पास जाना चाहिए। यही समस्या लंबे समय तक रहे साल में कई बार तो निश्चित तौर पर किसी ईएनटी विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। शिविर में उन्होंने नाक, कान और गला को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक किया एवं दवाओं के बारे में जानकारी दी।

👉गणित सभी विषयों की जननी हैः प्रो प्रतिभा गोयल

शिविर का शुभारंभ नोडल अधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह एवं प्राचार्य प्रो ज्ञानेंद्र कुमार राजर्षि दशरथ ऑटोनाॅमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, अयोध्या, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ साकेत गुप्ता द्वारा किया गया। शिविर का संचालन डॉ प्रज्ञा पांडे ने किया।

👉कामता प्रसाद सुंदरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में मनाया गया द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

इस शिविर में डॉ प्रभात सिंह स्वतंत्र त्रिपाठी, पल्लव पांडे, सीमा तिवारी, शालिनी सिंह, विवेक सिंह, संध्या सिंह, अंकुर वर्मा, राजेश कुमार, अभिषेक वर्मा, आदित्य सिंह संतोष कौशल, जफर सलमान, आशीष वर्मा, विशाल, संजय मिश्रा, अंजली भारती, शीतल, प्रज्ञा तिवारी, अरुणा, कुमारी अनुष्का, आकांक्षा, साक्षी माथुर, समृद्धि सिंह, अनुपमा, कुसुम वर्मा, पिंकी यादव, रुचि यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...