विद्या बालन की फिल्म ‘मिशन मंगल’ इस साल की 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली चौथी बड़ी फिल्म बन गई है। शानदार सफलता के बाद विद्या बालन के अगले प्रोजेक्ट का भी खुलासा हो गया है। विद्या बालन ‘मानव कंप्यूटर’ के नाम से जानी जाने वाली शकुंतला देवी की बायोपिक में उनका किरदार निभाएंगी। फिल्म की घोषणा विद्या बालन ने पहले ही कर दी थी लेकिन अब फिल्म का शानदार टीजर रिलीज हुआ है।
बायोपिक शकुंतला देवी का टीजर
विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी का टीजर 32 सेकेंड का है। जिसमें केवल विद्या बालन के लुक को एक पोस्टर के माध्यम से दिखाया गया है और बाकि के टीजर में उनकी आवाज में वीओ किया गया है। विद्या बताती हैं कि सब लोग अपनी पढ़ाई कि शुरूआत पहाड़ों और गिनती से करते हैं वहीं शकुंतला देवी ने अपनी शुरूआत घनमूल (Cube Root) के फॉर्मूले से की थी। विद्या बालन ने इस टीजर को ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा- She was extraordinary, in every sense of the word! Know the story of the child prodigy & the human computer,।
कौन है शकुंतला देवी
शकुंतला देवी का जन्म 4 नवंबर 1929 में हुआ था। शकुंतला देवी एक भारतीय लेखिका और मानसिक कैलकुलेटर थीं, उनके अंदर हर हिसाब और केलकुलेशन को माइंड में केलकुलेट करने का एक जबरदस्त हुनर था जिसके लिए उन्हें पूरी दुनिया में “मानव कंप्यूटर” के रूप में जाना जाता है। उनकी प्रतिभा ने उन्हें 1982 के द गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के संस्करण में जगह दी।
शकुंतला देवी ने अपने बाद के वर्षों में कई पुस्तकें लिखीं, जिनमें उपन्यासों के साथ-साथ गणित, पहेली और ज्योतिष के बारे में ग्रंथ भी शामिल हैं। उन्होंने द वर्ल्ड ऑफ होमोसेक्सुअल किताब लिखी, जिसे भारत में समलैंगिकता का पहला अध्ययन माना जाता है। उसने समलैंगिकता का सकारात्मक रूप से इलाज किया और उसे क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है।