Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ासंघ ने ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित किया “अन्तर विभागीय फुटबाल टूर्नामेन्ट”

• टूर्नामेन्ट के पहले मैच में कामर्शियल चैलेंजर्स ने पर्सनल वारियर्स को 6-0 गोलों के अन्तर से हराया

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ासंघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम मे आयोजित “अन्तर विभागीय फुटबाल टूर्नामेन्ट” का शुभारम्भ, समारोह के मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने टूर्नामेन्ट में भाग ले रही सभी टीमों के सदस्यों से उनका परिचय प्राप्त किया तथा #फुटबाल_टूर्नामेन्ट के आयोजन पर हर्ष प्रकट करते हुए सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया व अपनी शुभकामनाएं दीं। इसमें सिक्योरिटी हंटर्स, पर्सनल वारियर्स, कामर्शियल चैलेंजर्स, इलेक्ट्रिक थंडर बोल्ट, सिग्नल टावर्स, मैकेनिकल मावरिक्स, इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स, आपरेटिंग एवेंजर्स, एकाउंट विजार्ड्स एवं ट्रैक्शन टाइगर्स सहित कुल 10 टीमें भाग ले रहीं हैं।

टूर्नामेन्ट का पहला मैच पर्सनल वारियर्स व कामर्शियल चैलेंजर्स के मध्य खेला गया। जिसमें कामर्शियल चैलेंजर्स ने पर्सनल वारियर्स को 6-0 गोलो के अन्तर से हरा दिया। कामर्शियल चौलेंजर्स की टीम से सबसे अधिक 05 गोल अम्बर प्रताप सिंह व 01 गोल  वीबी सोनकर ने किया।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/(परि0) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/(इंफ्रा0) संजय यादव, मण्डल के स्पोर्ट अधिकारी व वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इजीनियर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सामान्य, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/समाडि, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब, उप मुख्य इंजीनियर/गति शक्ति, क्रीड़ा सचिव बी आर वरुन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

इसी क्रम मे 15 .नवम्बर को सिक्योरिटी हंटर्स व इलेक्ट्रिक थंडर बोल्ट, आपरेटिंग एवेंजर्स व ट्रैक्शन टाइगर्स, सिक्योरिटी हंटर्स व कामर्शियल चैलेंजर्स एवं इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स व एकाउंट विजार्ड्स के मध्य मैच खेला जाएगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब ...