Breaking News

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने फ्रेट लोडिंग के माध्यम से 114.77 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने 2022-23 की प्रथम तिमाही में फ्रेट लोडिंग के माध्यम से 114.77 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। पिछले वर्ष की तुलना में, प्रारंभिक माल ढुलाई राजस्व में 54.70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही के समापन पर, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने प्रारंभिक माल ढुलाई में 34.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जबकि मंडल ने अप्रैल-जून 2022 के दौरान 1262089 टन कार्गो लोड किया। जून 2022 के महीने में 359068 टन लोडिंग की गई, इससे 27.21 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जन हुआ।

इन तीन महीनों के दौरान मूल माल ढुलाई राजस्व 114.77 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 74.18 करोड़ रुपये की मूल माल ढुलाई से 54.70% अधिक है। लखनऊ मंडल के विभिन्न माल गोदामों से माह अप्रैल से जून 22 तक उर्वरक के 9450, राईस ब्रान के 210, टिम्बर वेस्ट के 462, अनाज के 3064, सीमेंट के 3858, रेल सामग्री के 1767, चीनी के 84, कोयले के 932 एवं अन्य की 01 वैगन सहित कुल 19828 वैगनो की लोडिंग की गई।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...