Breaking News

औरैया में दूसरी बार प्रथम सेफ डिलीवरी चैम्पियन बने नर्स मेंटर पदम सिंह

औरैया। भारत सरकार द्वारा संचालित सेफ डिलीवरी एप के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में कार्यरत नर्स मेंटर पदम सिंह ने औरैया जिले में दूसरी बार प्रथम सेफ डिलीवरी चैम्पियन बने।

सेफ डिलीवरी चैम्पियन बने नर्स मेंटर पदम सिंह ने हर तरह की गर्भबती माताओं एवं नवजात शिशुओं की प्रसव के समय एवं बाद में होने बाली जटिलताओं को आसानी से पहचान उनका निदान करने का काम किया है।

मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्चना श्रीवास्तव ने नर्स मेंटर पदम सिंह को सेफ डिलीवरी चैम्पियन प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनके कार्य की सराहना की। साथ ही जिले के अन्य सभी नर्स मेंटरो से कहा कि वह पदम सिंह सीख लें।

इस मौके पर नर्स मेंटर पदम सिंह ने कहा मेरी प्राथमिकता है अपने अस्पताल में कार्यरत सभी स्टाफ नर्स व एएनएम को प्रसव कराने में एवं नवजात शिशुओं की उचित देखभाल करने में निपुण करूंगा। साथ ही सभी स्टाफ नर्स को सेफ डिलीवरी चैम्पियन बनाने मदद करूंगा।

जिससे जो भी महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में प्रसव कराने आये वो सेफ हाथों मे रहे। साथ कहा कि वह सभी स्टाफ नर्स की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करेंगे।

इस मौके पर डा. शिशिर पुरी उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. वीपी शाक्य, डा. राकेश सचान, अखिलेश कुमार, अनीस अंन्सारी, अजय पाण्डेय, डा. गौरव ओझा, टीएसयू प्राची सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...