Breaking News

अब JioPages में मिलेगी 11 भारतीय भाषाओं में सर्च करने की सुविधा

रिलायंस जियो ने JioPages एप्प के नए अपडेट को जारी कर दिया है जिसमें 11 भाषाओं में कंटेंट सर्च करने की सुविधा दी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि इस एप्प में यूजर्स को न्यूज से लेकर कई अन्य टॉपिक्स की जानकारी मिलती है. इस एप्प में अब यूजर्स अपने पसंदीदा कंटेंट को आसानी से सर्च कर सकेंगे.

इन भाषाओं में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा मराठी, तमिल, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली आदि भाषा को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा इसमें असमिया, ओडिया और पंजाबी भाषा की भी सपोर्ट दी गई है.

इस एप्प में न्यूज पढ़ने के साथ ही लैंडस्कैप मोड में वीडियोज भी देखी जा सकती हैं. इसमें इतिहास, सामान्य ज्ञान, राजनीति, गणित  और इंडियन प्रीमियर लीग आदि कैटेगरीज़ दी गई हैं.

इस एप्प में ऐसे बदलें भाषा

अगर आप नए यूजर हैं तो आपको एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करने पर भाषा का चुनाव करने की सैटिंग मिल जाएगी लेकिन अगर आप इस एप्प को पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इस एप्प की सैटिंग्स में जाना होगा. यहां आपको प्रीफैंसिस में जाकर सिलैक्ट एप्प लैग्वेस को सैट करना होगा. इसके बाद आपको एप्प में मौजूद सभी भाषाओं की ऑप्शन मिलेगी और यहां आप अपनी पसंद की भाषा का चयन कर सकते हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएमएस के 22 छात्रों को भारत सरकार द्वारा 88 लाख रूपये की स्कॉलरशिप

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के 22 मेधावी छात्रों को भारत सरकार ...