• एनयूजे प्रयागराज ने किया आजादी के शहीदो को नमन
प्रयागराज। आज नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स प्रयागराज जिला इकाई ने अपने कार्यालय पर आजादी के महानायक क्रन्तिकारी अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव राजगुरू तथा शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के शहीद दिवस पर “शहीदो का भारत” विषय पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया।
👉🏼कैंसर से लड़ रहीं केट मिडलटन ने बच्चों को बीमारी के बारे में कैसे बताया, जानें क्या कहा
इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियो ने शहीदो के चित्रो पर माल्यार्पण कर शहीदो को नमन किया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता यूनियन के प्रयागराज जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने किया तथा संचालन महामंत्री अमरदीप चौधरी ने किया।
भगत सिंह तथा उनके साथियो ने अंग्रेजी सरकार के भारत बिरोधी नितियो का जमकर विरोध किया अंग्रेजी सरकार से माफी मागने बजाए फाँसी पर चढना स्वीकार किया। अंग्रेजी सरकार ने भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरू को 23 मार्च 1931 को फाँसी दी। इनके फाँसी के बाद देशभर मे मातम था भारतवासियो के घरो मे चूल्हे तक नही जले थे उस समय यह था देशभक्ती का जूनून।
👉🏼श्रीलंका को 15 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देगा भारत, इन परियोजनाओं पर खर्च होगी धनराशि
वही दूसरी ओर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी ने अपनी लेखनी से अंग्रेजी सरकार के भारत विरोधी नितियो का जमकर आलोचना करते रहे जिससे यदा कदा अंग्रेजी सरकार इन्हे प्रताडित करती रहती थी, परन्तु यह कलम का सिपाही अपनी लेखनी से क्रांति का अलख जगाते रहे इनकी शहादत 25 मार्च 1931 को कानपुर दंगे मे लोगो को बचाते हुए शहीद हुए थे।
जिला अध्यक्ष श्रीवास्तव ने इन शहीदो के देश के प्रति त्याग और बलिदान सबसे बड़ा है। कहा कि यूनियन अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव राजगुरू तथा शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को मरणोपंरात भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करने का मांग करता है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष दूधनाथ पान्डेय तथा उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि होली बाद अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरू तथा शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को मरणोपंरात भारत रत्न सम्मान देने की मांग पत्र भारत सरकार तथा महामहिम राषट्रपति को भेजा जाएगा।
👉🏼डिप्टी सीएम केशव बोले- अनर्गल प्रलाप न करें विपक्षी नेता, एजेंसियां गलत हैं तो निर्णय कोर्ट करेगा
इस गोष्ठी मे वक्ताओ ने शहीदो जीवन तथा विचार पर विस्तृत चर्चा की। इस शहीद दिवस पर विचार गोष्ठी मे संगठन जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव, जिला संरक्षक पवन दिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दूधनाथ पान्डेय, उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, सुशील चौधरी, आशीष गुप्ता, पंकज साहू, विमलेश मिश्रा, अध्यक्ष शहीद भगत सिंह संग्राम परिषद, नटवर लाल भारती, पूर्व शहीद भगत सिंह संग्राम परिषद तथा यूनियन के तमाम पदाधिकारी तथा पत्रकार साथी शामिल हुए।