Breaking News

मड़ियाहूं के गांव जुड़पुर में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील रामनगर विधमौवा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव जुड़पुर में, पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का समारोह मनाया गया। शिक्षिका अनुराधा दुबे ने, सोना दुबे और चंदन महाकाल की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने तिरंगा फहराते हुए अपनी शिक्षिका अनुराधा दुबे के साथ मार्च पास्ट किया। अनुराधा ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के विषय में जानकारी दी और इसके महत्व को बताया।

बच्चों के साथ शिक्षिका ने गाया गीत

सोना दुबे ने गणतंत्र दिवस पर बच्चों के साथ गीत गाया। इन्द्रजीत पुस्तकालय, सीताराम ग्रामीण साहित्य परिषद, सामवन्ती ग्राम महिला विकास मंडल जुडपुर की ओर से विद्यार्थियों को चाकलेट वितरित किया गया। इस अवसर गांव के कफी लोग उपस्थित थे। समारोह के समापन कि घोषणा चंदन महाकाल ने की।

Report – Anshul Gaurav

About reporter

Check Also

प्रसूता की तीन घंटे पहले मौत…फीस के लिए घरवालों को दौड़ाते रहे डॉक्टर, फिर दूसरे अस्पताल कर दिया रेफर

आगरा:  आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित निजी हॉस्पिटल में रविवार को एक गर्भवती महिला ...