Breaking News

‘मोस्ट इफेक्टिव प्रिंसिपल अवार्ड’ से सम्मानित होंगी सीएमएस गोमती नगर की प्रधानाचार्या आभा अनन्त

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या आभा अनन्त एवं शिक्षिका समीना जहीर को शैक्षिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित 9वें जीईएसएस लीडरशिप अवार्ड समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

स्मार्टफोन से फुटबॉल की बारीकियां सीखती लड़कियां

आभा अनन्त को यह सम्मान भारत सरकार के विदेश व शिक्षा राज्यमंत्री डा राजकुमार रंजन सिंह प्रदान करेंगे। ‘थिंग यूनीक इन्फोमीडिया’ के तत्वावधान में इस प्रतिष्ठित सम्मान हेतु प्रधानाचार्या आभा अनन्त एवं शिक्षिका समीना जहीर को अखिल भारतीय स्तर पर चयनित किया जाना लखनऊ ही नहीं अपितु प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

मोस्ट इफेक्टिव प्रिंसिपल अवार्ड

श्रीमती अनन्त समग्रता से परिपूर्ण उद्देश्यपूर्ण शिक्षा पद्धति के विकास में महती भूमिका निभा रही हैं जबकि श्रीमती जहीर ने शिक्षण पद्धति में सृजनात्मकता व नवीनता को अपनाकर ‘टीचिंग-लर्निंग’ के उच्चस्तरीय मानक स्थापित किये हैं।

इस सम्मान समारोह में आभा अनन्त को ‘मोस्ट इफेक्टिव प्रिंसिपल अवार्ड’ एवं समीना जहीर को ‘मोस्ट एक्टिव टीचर अवार्ड’ से नवाजा जायेगा। सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा जगदीश गांधी ने इस उपलब्धि हेतु श्रीमती अनन्त व श्रीमती जहीर को हार्दिक बधाई है।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...