Breaking News

गोपाल वाटिका में हुआ दायित्व ग्रहण समारोह

औरैया। प्रदेश गोपाल सेवा संस्थान के तत्वावधान में शहर के गोपाल वाटिका गेस्ट हाउस में रविवार को भारत विकास परिषद शाखा औरैया द्वारा प्रांतीय दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री का फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान व स्वागत किया गया। इसके साथ ही विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों को भी शील्ड आदि देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने समारोह की प्रशंसा की है।
प्रदेश गोपाल सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल एवं प्रदेश महामंत्री गौरव कुमार पोरवाल के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय गोपाल वाटिका गेस्ट हाउस में भारत विकास परिषद शाखा औरैया द्वारा प्रांतीय दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ , जिसमें मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत का सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमन पोरवाल व प्रदेश महामंत्री गौरव कुमार पोरवाल ने भव्य स्वागत किया। इसके अलावा आए हुए अतिथियों का फूल माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह आदि देकर सम्मान किया।

इसके साथ ही औरैया के अलावा अंतर्जनपदीय शाखाओं के संचालकों एवं पदाधिकारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिनमें से प्रमुख रूप से उन्नाव , इटावा , कानपुर , कन्नौज व फतेहपुर आदि जनपदों के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिनका संस्थान ने सम्मान किया। दायित्व ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से शपथ अधिकारी ने अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डी एन बाजपेई, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सचिव बसंत गहोई, कोषाध्यक्ष हरविंदर सिंह, अतिरिक्त सचिव लाल अग्रवाल व राम कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. जीएन अग्रवाल व डॉ. योगेश विश्नोई, पर्यावरण प्रभारी अश्विनी दुबे, नव संवत्सर प्रभारी कुलदीप पसौनी व गोपाल, विकास पखवारा प्रभारी अरुण एवं व नितेंद्र सिंह तथा प्रवीण दुबे, विकलांग प्रभारी राकेश अग्रवाल, ग्रामीण उत्थान प्रभारी रणवीर सिंह सेंगर, प्रचार सचिव कुलदीप सोनी, अंकेक्षक प्रभाष सिंह के अलावा 9 कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के दौरान कुमारी रितु भारद्वाज एवं आकांशी पोरवाल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कृषि राज्य मंत्री द्वारा सुदिति ग्लोबल अकैडमी की छात्रा आकांशी पोरवाल को प्रथम स्थान पर आने के चलते सम्मान किया। इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद ने जो समारोह का आयोजन किया है वह बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। वह चाहते हैं कि उपरोक्त सामाजिक संगठन भारत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। यही उनकी कामना है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मधुर पोरवाल, प्रातीय मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी राम प्रकाश शर्मा, नगर मीडिया प्रभारी सत्येंद्र राजपूत के अलावा विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...