औरैया। ग्राम अयाना में रविवार को कस्वा अयाना में श्रीमद भागवत पुराण की भव्य कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गयी। कलश शोभायात्रा यात्रा काली माता मंदिर से बड़ी माता के मंदिर व अयाना की गलियों में घूमती हुई प्राचीन कुए पर पर भृमण करती हुई भागवत पांडाल में सम्पन्न हुई। इस कलश यात्रा में 108 कलस में जल भरे गये थे।
उसके बाद श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कलस भागवत पंडाल में ले जाये गये। कथा आचार्य श्री श्याम जी दुबे के मुखारविंद से सुनाई जाएगी। कलस यात्रा के दौरान भगवत में परीक्षित बने मीरा देवी व गोविन्द यादव।
भागवत पुराण में व्यस्थापक की भूमिका में डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी(रामजी), आलोक त्रिपा ठी, सत्यनारायण दुबे, कल्लू शर्मा, आशु शर्मा, मोनू सेंगर, पप्पू गुप्ता, शिवेंद्र दीक्षित, शीलनिधि सेंगर, किशन चौहान, सुनील दीक्षित आदि लोग नजर आए।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर