पिछले 11 वर्षों में भारतीय राजनीतिक दलों को 69 फीसद आय अज्ञात स्रोतों से हुई है,नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा दिल्ली में जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2004 से लेकर मार्च 2015 तक सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की कुल आय 11,367 करोड़ रुपए रही जिसमें से सिर्फ 31 फीसद आय के ही स्रोत का पता है।
मौजूदा नियमानुसार राजनीतिक दलों को किसी भी व्यक्ति या संस्था से प्राप्त हुए 20,000 रुपये से कम का स्रोत बताने की आवश्यकता नहीं है.पिछले कुछ वर्षों में कई जानकारों की राय रही है कि इस नियम में तुरंत बदलाव लाने की जरूरत है जिससे चुनावी खर्चों और राजनीतिक दलों के काम-काज में पारदर्शिता बढे।
बहरहाल इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 11 साल के दौरान कांग्रेस पार्टी को 3,323 करोड़ 39 लाख रुपए की आय अज्ञात स्रोतों से हुई जो कि पार्टी की कुल आय का 83 प्रतिशत है।
जबकि नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की 65 प्रतिशत आय अज्ञात स्रोतों से रही, ये राशि 2,125 करोड़ 95 लाख रुपए है। इस नई रिपोर्ट के अनुसार, सपा की कुल आय का 94 प्रतिशत जो कि 766 करोड़ 27 लाख रुपए होती है अज्ञात स्रोतों से हुई, वहीं शिरोमणि अकाली दल की 86 प्रतिशत आय यानी 88 करोड़ 6 लाख रुपए अज्ञात स्रोतों से आई।
Check Also
हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...