Breaking News

प्याज की बढ़ी हुई कीमतों पर नए साल में लगाम लगाएगी मोदी सरकार, ये होगा नया रेट

प्याज की बढ़ी हुई कीमतों (Onion Price Today) के बीच कुछ शहरों से राहत भरी समाचार है. सागर, नासिक, रीवा, कुरनूल, भोपाल, विशाखापट्टनम, पुणे, रामपुरहाट, नागपुर, कटक, सांबलपुर में प्याज का भाव 100 रुपये किलो से नीचे आ गया है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक सबसे सस्ता प्याज मध्यप्रदेश के सागर में बिक रहा है. 29 दिसंबर को सागर में प्याज 55 रुपये किलो बिका वहीं सबसे महंगा प्याज ईटानगर में 150 रुपए किलो बिक रहा है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश के भिन्न-भिन्न शहरों में  को प्याज, टमाटर व आलू का रेट इस प्रकार है। ।

शहर आलू ( Rs/Kg) प्याज ( Rs/Kg) टमाटर ( Rs/Kg)
सागर 20 55 15
नाासिक 34 65 32
रीवा 25 70 20
कुरनूल 30 74 10
भोपाल 20 75 15
विशाखापट्टनम 27 78 19
पुणे 24 79 15
रामपुरहाट 25 80 40
नागपुर 28 87 16
कटक 25 90 20
सांबलपुर 24 90 20
खड़गपुर 15 100 40
पुुरुलिया 18 100 40
मुंबई 37 103 31
ईटानगर 50 150 50

सरकारी तरीकों के बावजूद प्याज की कीमतें ऊंची

बता दें पिछले कुछ हफ्तों में कई सरकारी तरीकों के बावजूद प्याज की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं. मिस्र, तुर्की व अफगानिस्तान से आयातित प्याज (Onion) अब हिंदुस्तान पहुंचने लगा है, इसके बावजूद कई बाजारों में प्याज का खुदरा दाम (Onion Price) 55 से 150 रुपये किलो पर चल रहा है.

सरकार ने उठाए ये कदम

सरकार ने पहले ही प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है, व्यापारियों पर स्टॉक रखने की सीमा लागू कर दी है व बफर स्टॉक से सस्ती दर पर प्याज की आपूर्ति भी की जा रही है. टमाटर के दाम अब घटकर 10 से 50 रुपये किलो पर आ गए हैं. जहां तक आलू की बात करें तो यह अभी भी 15 से 50 रुपये किलो बिक रहा है.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...