चन्दौली । दिन शुक्रवार को क्रिसमस डे के उपलक्ष में नगर में काफी भीड़ देखने को मिली लोग चर्च में पूजा पाठ करने पहुंच रहे थे वहीं बाकले स्थित चर्च में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा वही चर्च गेट के बाहर तैनात कर्मी ने अधिकारियों के आदेश पर बिना मास्क के अंदर प्रवेश वर्जित कर दिया था।इस बाबत चर्च के फादर विपिन ने बताया कि हर साल लोगों की काफी भीड़ रहती थी ।
मगर इस साल कोरोना को देखते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है जिससे कि लोग कोरोना वायरस की चपेट में ना आ सके बताया कि हमें प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिला और बताया कि कोरोना के मद्देनजर इस साल क्रिसमस डे का कार्यक्रम शाम 5:30 बजे तक संपन्न कर दिया जाएगा।बताते चलें कि हर साल चर्च के आसपास काफी दुकाने ठेले खोमचे लगे रहते थे मगर इस साल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया और कोरोना के मद्देनजर उक्त दुकानदारों को चर्च के आसपास दुकानें लगाने की अनुमति नहीं दी गई थी।