Breaking News

प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन: सुशासन व सुरक्षा हमारी भाजपा सरकार की प्राथमिकता- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) बुधवार को जिला पंचायत परिसर प्रयागराज (Prayagraj) में प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति’’ (Policy of Service, Security and Good Governance) के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित त्रि-दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी (Three-Day fair and Exhibition Program) कार्यक्रम में कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

उपमुख्यमंत्री ने सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये 32 स्टॉलों में प्रत्येक का अवलोकन किया और सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों से उनके विभाग की योजनाओं, कार्यों के बारे में से जानकारी प्राप्त की और सभी विभागों के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के आयोजन से निश्चित रूप से अधिक से अधिक लोगो को योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सकेगी और पात्र लाभार्थी सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी हो सकेंगे।

जिला पंचायत परिसर मेें वन विभाग, कृषि विभाग, जिला कार्यक्रम, बेसिक शिक्षा विभाग, खादी विभाग, उद्योग विभाग, नेडा, पुलिस विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग, दिव्यांगजन, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पूर्ति विभाग, डूडा, पर्यटन विभाग, नमामि गंगे, लोक निर्माण विभाग व अन्य विभागों को मिलाकर कुल 32 स्टॉल लगाये गये है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री व अन्य जनप्रतिनिधिगण ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल पर पहुंचकर दो बच्चों को अन्न-प्रासन कराया तथा चार गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की। प्रोबेशन विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल पर महिलाओं व बच्चों से सम्बंधित सामाजिक सुरक्षा योजनाओ एवं कानूनों के बारे में जानकारी ली। दिव्यांगजन विभाग की ओर से लाभार्थिंयों को ट्राईसाइकिल, एमआरकिट, स्मार्ट केन एवं ब्रेल किट भी वितरित किए। उपमुख्यमंत्री के द्वारा यूपीएसआरएलएम के रिवाल्विंग फंड, कम्युनिटी इंवेस्टमेंट फंड, बैंक लिकेज के तहत एक-एक लाभार्थी को डेमो चेक का वितरण किया एवं उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ऋण लेकर रोजगार सृजन के क्रम में मण्डल स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त ईकाईयों को क्रमशः पुरस्कार स्वरूप 15000, 12,000 एवं 10,000 की धनराशि का डेमो चेक वितरित किया।


जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी- भोलानाथ कनौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सर्वजीत सिंह, डीसी मनरेगा-श्री गुलाब चंद्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार, सहायक श्रमायुक्त संजय कुमार लाल, अधिशाषी अभियंता प्रान्तीय खण्ड पीके राय, जिला सेवायोजन अधिकारीचंद्रकांत सिंह, जिला मिशन प्रबंधक-अमित शुक्ला, प्रभाकर त्रिपाठी-प्रवक्ता इण्टर कालेज, कुल 11 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रदेश के शिक्षक-कर्मचारियों को 30 मार्च के पहले मिल जाएगा इस माह का वेतन? सीएम योगी को लिखा गया पत्र

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार लगातार 8 वर्षों में गांव, गरीबों, किसानों, श्रमिकों, युवाओं, महिलाओं एवं सभी वर्ग के लोगो के लिए समर्पित भाव से सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ बिना किसी भेद-भाव के निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सुशासन व सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त, दंगा मुक्त, भय मुक्त प्रदेश बन पाया है।

 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जब हमारी सरकार बनी, तब हमने गुजरात में हुए कार्यों व विकास की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कार्य प्रारम्भ किया। हमारी सरकार के पूर्व उत्तर प्रदेश की गिनती असुरक्षित प्रदेश में होती थी, हमारी सरकार आने के बाद गुण्डा माफिया, नकल माफिया, भू माफिया सहित सभी प्रकार के माफियाओं का भय समाप्त हुआ और प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हुआ।

About reporter

Check Also

उत्तर प्रदेश सरकार का धार्मिक स्थलों के पास अवैध बूचड़खानों और मांस की दुकानों पर चला हंटर

Lucknow,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर में अवैध बूचड़खानों (Illegal Slaughterhouses) को ...