लखनऊ। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय में, शनिवार को, विगत वर्षों की तरह ही सुंदरकांड का पाठ और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर दिनेश कुमार, LUTA के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर नीरज जैन, कुलसचिव डॉक्टर विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी, सहायक कुलसचिव प्रमोद कुमार मिश्र, महेश शुक्ल, राकेश मिश्रा, शशि प्रभा, प्रोफेसर राकेश चंद्रा सहित हजारों कर्मचारी और उसके परिवार, छात्र-छात्राएं सम्मिलित होकर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कुलसचिव,परीक्षा नियंत्रक, सभी सहायक कुलसचिव जी ने स्वयं हाथों से भंडारे में आये हुए भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया।
Report- Anshul Gaurav