साल 1971 में आज ही के दिन को ही भारत ने आधिकारिक तौर से पाकिस्तान पर विजय की घोषणा की थी.हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बहादुर सैनिकों के शौर्य को याद किया और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ’16 दिसंबर 1971 को ढाका में भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम व शौर्य के आगे पाकिस्तानी सेना ने घुटने टेक दिए थे. भारतीय सेना की यह शौर्य गाथा सदैव गौरवान्वित करती रहेगी. आप सभी को “विजय दिवस” की शुभकामनाएं.
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में अनंत ज्वाला से स्वर्णिम विजय मशाल को जलाया था. उन्होंने चार मशालें भी जलाई ये चार मशालें सियाचिन, कन्याकुमारी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लोंगेवाला, कच्छ के रण, अगरतला आदि सहित देश की लंबाई और चौड़ाई में फैल गई हैं. मशालों को प्रमुख युद्ध क्षेत्रों और वीरता पुरस्कार विजेताओं और 1971 के युद्ध के दिग्गजों के घरों में भी ले जाया गया है.