Breaking News

आज के दिन इन राशियों के दुख-दर्द होंगे दूर व मिलेगा धन लाभ, देखिए अपना शुभ राशिफल

मेष: चूंकि सितारा उलझनों-झमेलों वाला है, थोड़े यत्न से कोई काम सिरे नहीं चढ़ेगा, इसलिए भरपूर जोर लगाना जरूरी होगा, खर्चों पर भी रोक लगाएं।

वृष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा किसी पेचीदा बने कामकाजी काम को हाथ में लेने के लिए अच्छा, आमतौर पर हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

मिथुन: राजकीय कामों में न सिर्फ कदम बढ़त की तरफ ही चलेगा, बल्कि किसी बाधा-मुश्किल के हटने से आपके यत्नों को नया जोश-उत्साह मिल सकता है।

कर्क: आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग में कोई पेचीदगी भी हटेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

सिंह: सितारा पेट को अपसैट रखने वाला, इसलिए नापतोल कर खान-पान करना सही रहेगा, शुभ कामों में ध्यान, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशें सिरे चढ़ेंगी, कामकाजी प्रोग्रामिंग भी बेहतर रिजल्ट देगी, अपने स्वच्छंद होते मन पर जब्त रखना जरूरी होगा।

तुला: ध्यान रखें कि वे लोग भी आपके विरोध में नजर आ सकते हैं, जिनका आपने कभी कुछ बिगाड़ा न होगा, मन किसी अज्ञात भय से ग्रस्त रहेगा।

वृश्चिक: आम सितारा सुदृढ़, स्कीमें प्रोग्राम मैच्योर होंगे, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, शरीर में चुस्ती फुर्ती रहेगी।

धनु: प्रापर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा दे सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मकर: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ की ताकत बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

कुम्भ: सितारा आमदन वाला, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी, मगर किसी न किसी पंगे के साथ निपटना पड़ सकता है।

मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर मौसम का एक्सपोइजर किसी समय तबीयत को परेशान कर सकता है।

About News Room lko

Check Also

सर्वार्थ सिद्धि योग से हुआ नवरात्र का शुभारंभ, सुबह से ही मंदिरों में उमड़ी रही भीड़

इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का शुभारंभ आज सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yoga) ...