गाडियों के इंटरचेंज के मामले में मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, मण्डल ने 25 फरवरी को 240 गाड़ियों का इंटरचेंज कराया था, जिसमे अभी तक की उच्चतम संख्या मात्र एक दिन में 121 गाड़ियों को अन्य मण्डलो से प्राप्त किया है
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Friday, April 01, 2022
लखनऊ। मुरादाबाद मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन के कुशल निर्दशन में वित्तीय वर्ष 2021-22 में नए आयाम स्थापित किए है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 6.5743 मीट्रिक टन लोडिंग की गई है, जिससे मण्डल को ₹ 606.27 करोड़ राजस्व का प्राप्त हुआ है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 6.3518 मीट्रिक टन लोडिंग की गई थी। इस प्रकार मण्डल ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष में 3.50% की वृद्धि प्राप्त की है तथा वैगन लोडिंग के मामले में यह वृद्धि 6.07 % है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में मण्डल से फार्टिलाइजर के 1400.5 रैक लोड किये गए है जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह लोडिंग 1372.5 रैक की थी। इस प्रकार पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2.04% की वृद्धि प्राप्त की है तथा वैगन लोड के मामले में यह वृद्धि 3.16% की है।
फूडग्रेन लोडिंग में मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 253 रैक की लोडिंग की है, जबकि पिछले वित्तिय वर्ष 2020-21 में यह लोडिंग 148 रैक की थी। इस प्रकार मण्डल ने इस वित्तीय वर्ष में 73.65 % की वृद्धि प्राप्त की है तथा वैगन के मामले में यह वृद्धि 69.63% की है।
मण्डल ने सीमेंट लोडिंग में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 73 रैक की लोडिंग की है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में सीमेंट लोडिंग के कुल 30 रैक ही थे। मण्डल ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में 143.33 % की वृद्धि प्राप्त की है तथा वैगन लोड में यह वृद्धि 125.44 % की है।
कंटेनर लोडिंग में भी मण्डल ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में वृद्धि दर्ज की है, पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 537 रैक की लोडिंग की गई थी जबकि इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में कंटेनर लोडिंग के 717 रैक रहे है, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 33.52% की वृद्धि प्राप्त हुई है तथा वैगन लोड के मामले में यह वृद्धि 39.68% की है। NTKM प्रति वैगन वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15223.93 रहा है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह 11973.84 था।
इस प्रकार इस वित्तीय वर्ष में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 9.41% की वृद्धि प्राप्त की है। WKM प्रति वैगन इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में 499.04 रहा जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 397.02 था। इस वित्तीय वर्ष में 25.70% की वृद्धि दर्ज की है।
क्रैक रन (रन थ्रू मालगाड़िया) के मामले में भी मण्डल ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वृद्धि प्राप्त की है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 15185 क्रैक रन मालगाड़िया चलायी गयी थी जबकि इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह संख्या बढ़कर 16461 हो गई है। मण्डल ने 8.40 % की वृद्धि प्राप्त की है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में 679 लॉन्ग हॉल मालगाड़ियां संचालित की गयी थी जबकि इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह संख्या बढ़कर 1134 हो गई है। लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों के संचालन में मण्डल ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 67.01% की वृद्धि प्राप्त की है।
गाडियों के इंटरचेंज के मामले में मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, मण्डल ने 25 फरवरी को 240 गाड़ियों का इंटरचेंज कराया था, जिसमे अभी तक की उच्चतम संख्या मात्र एक दिन में 121 गाड़ियों को अन्य मण्डलो से प्राप्त किया है तथा 119 गाड़ियों को अन्य मण्डलो को दिया गया है। यह मण्डल की इस वित्तीय वर्ष में एक दिन में बहुत बड़ी उपलब्धि है।
रिपोर्ट- दयाशंकर चौधरी