Breaking News

कभी सांवले रंग की वजह से डायरेक्टर कर देते थे इस एक्ट्रेस को रिजेक्ट, अब इंटरव्यू में किया खुलासा

जब-जब हिना खान के वर्क फ्रंट की बात होगी, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल सबसे ऊपर आएगा. उन्हें जो पॉपुलैरिटी इस सीरियल से मिली वो किसी और से नहीं. हालांकि ये पुरानी बात है और फिलहाल हिना ‘मैं भी बर्बाद’ गाने के लिए काफी चर्चा में हैं.

इस दौरान उन्हें बहुत से अनुभव हुए जिनमें कुछ एक्सपीरियंस बहुत खराब थे. जैसे उनके कांप्लेक्शन को लेकर उन्हें मिलने वाले कमेंट्स. इंटरव्यू में हिना ने बताया कि कैसे उनके रंग के कारण वे रिजेक्ट होती थी.

हिना ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एक बार किसी प्रोजेक्ट में कश्मीरी लड़की का रोल करना था और चूंकि वे कश्मीरी हैं और इस भाषा पर भी उनकी बहुत अच्छी पकड़ है इसलिए वे चाह रही थी कि उनका सेलेक्शन हो जाए लेकिन उनके डस्की कांप्लेक्शन की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया.

हिना ने ये भी बताया कि वे यहां केवल हीरोइन बनने या पॉजिटिव कैरेक्टर प्ले करने की तमन्ना के साथ नहीं आई हैं. वे रोल्स में वैरायटी चाहती हैं और बाकी सब ठीक हो तो न तो उन्हें निगेटिव रोल करने से परहेज है न ही प्रोजेक्ट की मुख्य भूमिका में न होने से.

About News Room lko

Check Also

अपनी बेटी आराध्या के लिए ऐसा सोचती हैं ऐश्वर्या राय, बोलीं- ‘वो मेरी दुनिया हैं’

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को अक्सर उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ ...