Breaking News

10 लीटर अबैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

बहराइच। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत अबैध रुप से शराब बनाने व बेचने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सुनील कुमार सक्सेना पुलिस अधीक्षक बहराइच ने  संजय कुमार दूबे थानाध्यक्ष रिसिया को दिया था ।
जिसके तहत दिनेश चन्द त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अखण्ड प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी रिसिया के निर्देश पर उ.नि. शशिभूषण पाण्डेय ने मुखविर की सूचना पर ग्राम हुसैन पुर मृदंगी में दविश देकर अलखराम पुत्र राम फल निवासी हुसैनपुर मृदंगी थाना रिसिया को अबैध शराब की फैक्टरी लगाकर नाजायज शराब बनाते हुए पकड़ लिया गया । मौके पर 10 लीटर कच्ची शराब सहित शराब बनाने का उपकरण व भारी मात्रा मे लहन बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार मु0अ0सं0 742-2017 धारा 62(2), 63 आबकारी अधिनियम थाना रिसिया जनपद बहराइच पर पंजीकृत किया गया ।
रिपोर्ट: फराज अंसारी

 

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...