Breaking News

CMS भारत के 3 सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक ब्राण्ड में से एक

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ को देश के 3 सबसे सम्मानित शैक्षिक (समूह) ब्राण्ड में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर देश के टाॅप स्कूलों रैंकिंग प्रदान करने वाली प्रख्यात शैक्षिक पत्रिका ‘एजूकेशन वर्ल्ड’ द्वारा सीएमएस को देशभर के 3 सर्वाधिक सम्मानित विद्यालयों में स्थान अर्जित करने पर सम्मानित किया गया है। अभी हाल ही में, गुरूग्राम स्थित होटल लीला एम्बिएन्स में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में एजूकेशन वर्ल्ड मैगजीन के संपादक दिलीप ठाकोर ने सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो.गीता गांधी किंगडन को यह गौरवमयी उपाधि प्रदान कर सीएमएस को सम्मानित किया।

इस अवसर पर सीएमएस की सुपीरियर प्रधानाचार्या एवं क्वालिटी एश्योरेन्स एवं इनोवेशन विंग की हेड सुष्मिता वासु भी उपस्थित थी। इस अवसर पर एजूकेशन वर्ल्ड जूरी पुरस्कार के अन्तर्गत 11 अलग-अलग वर्गो में विभिन्न शैक्षिक समूहों को सम्मानित किया गया, जिनमें ‘इण्डियाज टाॅप 10 मोस्ट रेस्पेक्टेड एजूकेशन ब्रैण्डस’ सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार है। यह पुरस्कार देश के ऐसे सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक समूहों को प्रदान किया गया, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके देश की उन्नति एवं विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के अलावा इस श्रेणी में सम्मानित होने वाले अन्य विद्यालयों में नारायण ग्रुप ऑफ स्कूल्स, रेयान इण्टरनेशनल स्कूल्स, सेठ एम आर जयपुरिया ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, सनबीम ग्रुप, विबग्योर ग्रुप ऑफ स्कूल्स आदि। इन सभी टाॅप 10 एजूकेशन ब्रैण्डस में सीएमएस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट स्कूल ब्राण्ड की चयनकर्ता टीम में प्रख्यात शिक्षाद् तथा विशेषज्ञ शामिल थे, जिनमें मीता सेनगुप्ता, शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ सलाहकार, सेन्टर फाॅर सिविल सोसाइटी, दिल्ली, रोहित मोहिन्द्रा, डायरेक्टर, राज मोहिन्द्रा कन्सल्टेन्ट्स प्रा.लि., मुम्बई, दामोदर प्रसाद गोयल, प्रेसीडेन्ट, सोसाइटी फाॅर अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान,फातिमा अगरकर, सह-संस्थापिका, केए एजूएसोसिएट्स, डा. केआर मालथी, फाउण्डर-सीईओ, आउरो एजूकेशनल सर्विसेज, चेन्नई तथा सुमेर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्या, डेली कालेज, इन्दौर।

सीएमएस संस्थापक डा.जगदीश गांधी ने सीएमएस की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में अपना स्थान बनाकर सीएमएस ने लखनऊ का नाम देश के शैक्षिक पटल पर अंकित कर दिया है एवं लखनऊ को शिक्षा के क्षेत्र में देश का एक क्वालिटी हब बना दिया है। सीएमएस की इस सफलता का श्रेय उसके कर्तव्यपरायण शिक्षकों को जाता है, जिनके अथक प्रयास एवं समर्पण ने सीएमएस को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति दिलाई है।

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...