Breaking News

बिधूना में केक काटकर बनाया गया खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन

• जन्मोत्सव पर बाबा की शोभायात्रा भी निकाली गई

औरैया। बिधूना में खाटू श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया। इस दौरान भजन संध्या व भंडारे का आयोजन भी हुआ। खाटू श्याम जन्मोत्सव पर देर संध्या तक बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। इस दौरान खाटू श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया।

बिधूना में किशनी बस अड्डा के पास खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन पर केक काटकर भण्डारे का आयोजन किया गया। इसी प्रकार बिधूना विकास खंड के गांव कैथावा व बेला में भी खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली गई। साथ ही केक काटकर जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। खाटूश्याम बाबा के जन्मदिन पर सभी भक्तगण ने डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए।

इस मौके पर अभय प्रताप सिंह, संदीप राजपूत, गौरव शर्मा, हरिओम द्विवेदी, अनूप शुक्ला, रामू राजपूत, शिवम रावत, लल्ला कश्यप, अंकित सिंह, तेजू शर्मा, सिब्बू, सीपू शर्मा, रिंकू शर्मा, भोले शर्मा, नंदू सेंगर, अंकित सेंगर, सीलू सेंगर, सत्यवीर, अमन,अतुल सहित कई भक्तगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने किया “अभिव्यक्ति” स्पेशल बच्चों के प्रोग्राम का आयोजन

Lucknow। आज इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ (Innerwheel Club of Lucknow) ने चेतना संस्थान फॉर स्पेशल ...