Breaking News

काला जादू के कारण एक ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर को बीच सड़क पर मिली भयावह मौत की सजा

हैदराबाद के आद्रास्‍पाली गांव में अंधविश्‍वास का एक मुद्दा सामने आया. कथित रूप से काला जादू के कारण एक महिला की मृत्यु हो गई जिसके बाद लोगों ने ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया व मृतक महिला की चिता पर फेंक दिया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई. यह घटना बुधवार की है.

पुलिस ने बताया, 45 वर्षीय महिला के अंतिम संस्‍कार के दौरान एक 26 वर्षीय युवक को उसकी ही चिता पर फेंक कर हत्‍या करने की बात सुन ग्रामीण ने अपने भाई की गुमशुदगी का मुद्दा पुलिस के पास दर्ज करवाया. शिकायतकर्ता और कुछ अन्‍य लोग श्‍मशान घाट गए व लापता शख्‍स के चप्‍पलों की पहचान की जो चिता के पास पड़ी थी.

महिला के चार रिश्‍तेदारों को गुरुवार को अरैस्ट कर लिया गया. डीसीपी ने लोगों को सलाह दिया कि टोना-टोटका जैसी कोई वस्तु नहीं होती, अंधविश्‍वास में विश्‍वास न करें ओर आग्रह किया कि वे कानून को अपने हाथों में न लें.

About News Room lko

Check Also

बेटे के गले में पदक देख मां के छलके खुशी के आंसू, पढ़ें होनहार अनु के संघर्ष से सफलता की कहानी

देहरादून:  उत्तराखंड के अनु कुमार ने राष्ट्रीय खेलों में 800 मीटर दौड़ में रजत पदक ...