अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षा के अन्तर्गत स्नातक व परास्नातक और पर्यावरण अध्ययन परीक्षा-2024 हेतु आनलाइन परीक्षा फार्म भराये जाने की तिथि विस्तारित की गई। छात्र-छात्राएं 25 अप्रैल तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे।
मां सफाईकर्मी तो पिता चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, नौवीं बार में पास की UPSC सिविल सेवा परीक्षा
इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई थी। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर छात्रहित को देखते हुए तिथि विस्तारित की गई है। उक्त से संबंधित छात्र-छात्राएं 25 अप्रैल तक आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे।
26 अप्रैल तक छात्रों को अपना परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करना होगा। वहीं 27 अप्रैल तक महाविद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म को संसोधन केे साथ सत्यापित करना होगा। इसके उपरांत महाविद्यालयों द्वारा छात्रों की सत्यापित सूची परीक्षा विभाग में जमा करना होगा।
पुरुषों से आगे निकल जाएंगी महिला मतदाता, लोकसभा और विधानसभा चुनावों में तेजी से बढ़ी संख्या
विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि वार्षिक परीक्षा फार्म संबंधित सूचना से सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह