Breaking News

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा रामनवमी के पावन पर्व पर एमएमसी हॉस्पिटल लखनऊ, फस्र्ट केयर इन फार्मेंसी, गोरखपुर एवं मंगलम होम्यो क्लीनिक, आजमगढ़ के संयुक्त संयोजन में अयोध्या के तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

इस शिविर में 200 से अधिक श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई। इसमें चिकित्सकों द्वारा श्रद्धालुओं स्वास्थ्य संबंधित उचित परामर्श देकर निःशुल्क दवा वितरित की गई।

क्या सुप्रिया श्रीनेत ने मारे गए नक्सलियों को बताया शहीद?, BJP ने लगाया कांग्रेस पर बड़ा आरोप

इस शिविर का उद्घाटन करते हुए समाज कार्य विभाग के समन्वयक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने सभी को स्वास्थ्य से जागरूक करते हुए कहा कि संतुलित भोजन, योग, भरपूर नींद एवं शुगर और ब्लड प्रेशर के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। एमएमसी हॉस्पिटल एवं फस्र्ट केयर के संयोजक निखिल वर्मा एवं शिवम वर्मा ने श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

इस शिविर में मुख्य चिकित्सक के रूप में डा श्रीकांत मंगलम, डा कुमारी अनुष्का एवं डा गौरव कुमार चैरसिया ने श्रद्धालुओं को उचित परामर्श दिया। इस शिविर में समन्वयक डॉ दिनेश सिंह ने समस्त चिकित्सक एवं कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

इस अवसर पर डॉ प्रभात कुमार सिंह, पल्लव पांडे, स्वतंत्र त्रिपाठी, अभिषेक वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, प्रिया पांडे, रंजीत कुमार, वात्सल्य, सुमित पांडे, समृद्धि सिंह, रिद्धि सिंह, साक्षी माथुर का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

यूपी में 60 हजार सिपाहियों की भर्ती से जुड़ा नया अपडेट… नए कानून के तहत होंगी परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश में 60,244 पदों पर सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 ...