लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक्स सम्मेलन (आई.वाई.सी.सी.ई.-2017) में प्रतिभाग हेतु देश-दुनिया के बाल अर्थशास्त्रियों का जमावड़ा लखनऊ में शुरू हो गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय कामर्स एवं इकोनाॅमिक्स सम्मेलन का भव्य उद्घाटन कल दिनाँक 28 अक्टूबर, शनिवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में होगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे छात्रों व शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ‘आई.वाई.सी.सी.ई.-2017 में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लखनऊ आगमन का सिलसिला आज दिनभर जारी रहा। श्रीलंका, नेपाल व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी छात्र टीमों के लखनऊ आगमन पर विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। देश-विदेश से पधारे छात्र अपने शानदार स्वागत से काफ़ी प्रसन्नचित्त दिखे एवं लगभग सभी का मानना था कि सी.एम.एस. में जो भाइचारे व एकता की लहर है वह हमारे दिलों को छूती है।