OPPO अपना नया स्मार्टफोन Reno 8 लाने की तैयारी कर रही है। ताजा लीक्स की मानें तो OPPO Reno 8 Pro को जून 2022 में लॉन्च कर सकती है।
डिजिटल चैट स्टेशन के नाम से जाने वाले टिपस्टर ने फोन को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर डिटेल्स शेयर कीं. लीकस्टर का दावा है कि Oppo Reno 8 Pro मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 MAX SoC से लैस होगा.
अभी मार्केट में मौजूद Reno 7 को यूजर्स ने काफी पसंद किया था। अब कंपनी ने इसका अपडेटेड मॉडल Reno 8 पर काम पूरा कर लिया है और इसे मार्केट में उतारने की तैयारी में है।दूसरी तरफ, Oppo Tablet स्पेस में अपनी जगह बनाने की तैयारी कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि चिपसेट को कंपनी के इन-हाउस MariSilicon X NPU के साथ भी जोड़ा जाएगा. Oppo Reno 8 Pro का वजन लगभग 183 ग्राम होगा और इसकी मोटाई सिर्फ 7.34 मिमी होगी.
डिवाइस बीओई से 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा जिसमें FHD + रिजॉल्यूशन और 32 मेगापिक्सेल सोनी आईएमएक्स709 सेल्फी शूटर के लिए एक केंद्र संरेखित पंच होल कटआउट होगा.