Breaking News

डॉक्टर्स डे के मौके पर बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया ‘मुख एवं दन्त चिकित्सा स्वास्थ्य चेकअप कैम्प’

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय, सभागार में डॉक्टर्स डे के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (बादशाहनगर) डॉ अमरेंद्र कुमार एवं मुख्य परियोजना प्रबन्धक (गतिशक्ति) राघवेन्द्र कुमार ने प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक रेलकर्मियों एवं उनके परिवार जनों हेतु आयोजित होने वाले मुख एवं दन्त चिकित्सा स्वास्थ्य चेक-अप कैम्प का शुभारंभ किया।

डॉक्टर्स डे के मौके पर बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया 'मुख एवं दन्त चिकित्सा स्वास्थ्य चेकअप कैम्प'

इस अवसर पर डेन्टल कॉलेज एवं रिचर्स सेन्टर, कानपुर के प्रोफेसर डॉ राहुल श्रीवास्तव, ने पावर पॉइंट के माध्यम से मुख एवं दन्त में होने वाले कैंसर एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस मुंह में होने वाली एक बीमारी है जिसमें मुँह की त्वचा में पाये जाने वाले सबम्यूकस ऊतकों में तेज जलन होती है। इसे कैंसर का शुरुआती लक्षण माना जाता है।

डॉक्टर्स डे के मौके पर बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया 'मुख एवं दन्त चिकित्सा स्वास्थ्य चेकअप कैम्प'

इस बीमारी में व्यक्ति को मुँह खोलने में दिक्कत होती है, लार अधिक बनती है, कई बार मुंह में लगातार शुष्कता का अहसास होता है। पीड़ित व्यक्ति को खाने का स्वाद ही पता नहीं चलता है और खाना फीका सा लगता है।

👉कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की 150 आईटीआई के उन्नयन कार्यों की समीक्षा

इस बीमारी में म्यूकोसा पूरी तरह समाप्त हो जाता है और कठोरता महससूस होने लगती है। यह बीमारी पान, पान मसाला, तंबाकू, बहुत गर्म और मिर्च मसालेदार खाना पसंद करने वाले व्यक्तियों में होती है और अगर इस बीमारी का समय पर इलाज न हो तो यह बीमारी कैंसर का रूप ले लेती हैं। पान में लगाये जाने वाला चूना व कत्था मुँह के ऊतकों की अम्लीयता बढ़ा देते हैं जिसकी वजह से छाले आ जाते हैं।

डॉक्टर्स डे के मौके पर बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया 'मुख एवं दन्त चिकित्सा स्वास्थ्य चेकअप कैम्प'

इस शिविर में नॉन इनवेसिव आधुनिक मशीन द्वारा ओरल कैंसर की जांच के साथ-साथ दन्त चिकित्सा विभाग, मंडल चिकित्सालय, बादशाहनगर के अंशकालिक दन्त चिकित्सक डॉ प्रवीण सोनी, पालीक्लीनिक ऐशगबाग की चिकित्सक, डॉ रूचिका किशोर एवं दन्त स्वास्थ्य विज्ञानी डा दिनेश शुक्ला के द्वारा 90 रेल कर्मियों एवं परिवार के सदस्यों का दन्त परीक्षण किया गया।

👉एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत श्रीनगर में आयोजित किया गया एनसीसी कैडेटों के लिए स्पेशल नेशनल इन्टिग्रेशन कैम्प

मुख्य परियोजना प्रबन्धक (गतिशक्ति) राघवेन्द्र कुमार ने डॉक्टर्स डे के अवसर चिकित्सकों के राष्ट्र एवं समाज में अमूल्य योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की तथा बादशाहनगर चिकित्सालय में समय-समय पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य परीक्षणों एवं जागरूकता सेमिनार का उल्लेख करते हुए सभी चिकित्सकों को बधाई दी।

डॉक्टर्स डे के मौके पर बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया 'मुख एवं दन्त चिकित्सा स्वास्थ्य चेकअप कैम्प'

कार्यक्रम का संचालन अनिल उपाध्याय, मुख्य कार्याधी तथा कार्यक्रम समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापित अपर मण्डल चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके पाठक ने किया। इस अवसर पर अपर मण्डल चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनामिका सिंह, डॉ विनीता गुप्ता, डॉ अयाज, डॉ प्रशान्त कुमार व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

बादशाहनगर स्थित मण्डल रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया “विश्व नशा निषेध दिवस“

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज ...