Breaking News

वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों में निबन्ध, वाद-विवाद, कला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

• सनातन बनारस एवं इसका पुनरोद्धार” विषय पर आयोजित हुई प्रतियोगिता

लखनऊ। वाराणसी नगर के स्थानीय 9 विद्यालयों में “सनातन बनारस एवं इसका पुनरोद्धार” विषय पर आज 14 दिसम्बर को एक निबन्ध, वाद-विवाद, कला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे स्थानीय विद्यालयों के लगभग 900 बालक एवं बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं इस विषय पर अत्यंत प्रभावी रूप से अपने अपने विचार व्यक्त किये।

वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों में निबन्ध वाद-विवाद कला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे रेखा शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल अमित पाण्डेय एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे बनारस के कुशल दिशा निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने इन विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी कला कौशल को दर्शाते हुए अत्यंत भावपूर्ण रूप से अपनी प्रतिभा का दर्शन कराया।

वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों में निबन्ध वाद-विवाद कला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 18 दिसंबर को वाराणसी जंक्शन (कैंट) स्टेशन पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...