Breaking News

रामायण मेले को विस्तृत रूप में होने की जरूरत है: महंत नृत्य गोपाल दास

अयोध्या के राम कथा पार्क में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष एवं मणि राम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने 42वें रामायण मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर बलते हुए उन्होंने कहा कि यह मेला पुराना है, इसको विस्तृत रूप में मनाया जाना चाहिए। श्री राम के चरित्र पर होने वाली राम लीला का संदेश दुनिया में फैले।

मुख्य अतिथि महंत गिरीश पति त्रिपाठी (महापौर) रहे। उन्होंने कहा, रामायण मेले को वैश्विक मेला बनाने के दिशा में प्रयास किया जाएगा मंच संचालन समिति के कमलेश सिंह ने किया।

👉राम मंदिर निर्माण में अब तक कितने हजार करोड़ हुए खर्च, काशी व महाकाल कॉरीडोर से आगे निकला बजट

उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से रामायण मेला समिति के महंत अवधेश कुमार दास, महंत जन्मेजय शरण, महंत अवधेश दास, महंत शशिकांत दास, महंत दामोदर दास, एमबी दास, डाक्टर जनार्दन उपाध्याय समिति के नंदकुमार में पेंडा महाराज निवास शास्त्री, शैलेंद्र मोहन मिश्र, सुरेंदर सिंह, शरद चंद्र कपूर, डाक्टर दीपांकर, समिति संयोजक आशीष मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समिति के संयोजक आशीष मिश्रा के अनुसार रामायण मेला में दिन रात अलग अलग कार्यक्रम होंगे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ समूह के ग्रुप कमांडर ने 2 एमटी बीएन एएमसी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित सीएटीसी शिविर का दौरा किया

लखनऊ। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा (Brigadier Neeraj Punetha) ने 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर ...