बीनागंज। भामाशाह सेवा संस्थान कुंभराज इकाई की ओर से बुधवार शाम कंबल वितरण (Blanket distribution) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भामाशाह सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व में चिन्हित किये गए पात्र लोगों को आमंत्रित कर उन्हें कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान करीब 100 लोगों में कंबल का वितरण किया गया है।
आयकर उपायुक्त की पत्नी द्वारा Blanket distribution
भामाशाह सेवा संस्थान विगत 1 माह से चाचौड़ा विकासखंड के विभिन्न स्थानों पर सेवा के प्रकल्प चला रहा है। वितरण कार्यक्रम में उपस्थित आयकर उपायुक्त प्रदुम्न मीना की पत्नी प्रियंका मीना द्वारा भामाशाह सेवा संस्थान के सौजन्य से पात्रों को कंबल बांटे गए। उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी अलीम खान एवं थाना प्रभारी संजीव तिवारी का विशेष योगदान संस्था के लोगों को प्राप्त हुआ।
श्री रामानंद संत आश्रम मायाकुंड ऋषिकेश उत्तराखंड से पधारे परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री श्री 1008 अभिराम दास जी महाराज के शिष्य श्री हरिदास महाराज द्वारा कंबल वितरण की शुरुआत की गई तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि व गणमान्य नागरिकों द्वारा जरूरतमंदों को कंबल भेंट किए गए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अभिषेक जैन एडवोकेट द्वारा भामाशाह सेवा संस्थान के उद्देश्यों एवं आगामी योजनाओं तथा संगठन की संरचना पर प्रकाश डाला गया। अभिषेक जैन ने कहा संगठन का नाम दानवीर भामाशाह के नाम पर रखा गया है जोकि महाराणा प्रताप के सहयोगी थे और उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पण कर दिया था।
मंचा सीन अतिथि गण में महाराज श्री हरिदास महाराज, डिप्टी कलेक्टर दिव्यांग सिंह, मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि भगवान सिंह मीणा, एसडीओपी अलीम खान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र कासट, तहसीलदार अमित सिंह परिहार, नायब तहसीलदार अतुल शर्मा , थाना प्रभारी संजीव तिवारी, विजय काकानी, ओम प्रकाश काबरा, राजेंद्र सेन, सुरेश जैन अदि विशेषरूप से शामिल रहे।
जरूरतमंदों को चिन्हित करने में अहम भूमिका संदेश अग्रवाल एडवोकेट तथा शरीफ खान पठान की रही। मंच का संचालन संदीप राठी द्वारा किया गया तथा आभार संदेश अग्रवाल एडवोकेट ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सत्यनारायण अग्रवाल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र कासट, राम किशोर शर्मा देवेंद्र मीणा, पवन शर्मा , मुकेश शिवहरे, विकास शर्मा तथा भामाशाह सेवा संस्थान पेंची इकाई के कार्यकर्ता महेश मीणा, राजकुमार शिवहरे, रामविलास मीणा, पंकज मीणा तथा विष्णु शाक्यवार उपस्थित रहे।