Breaking News

चौकी प्रभारी ने गरीब बच्चों में कपड़े, रंग व मिठाई बांटकर मनाई होली

अयोध्या के थाना तारून के पुलिस चौकी रामपुरभगन प्रभारी उप नि. रणजीत यादव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले ईंट भट्ठा कनकपुर झगरौली पर मौजूद गरीब आदिवासी मजदूर के बच्चों संग मिठाई, पिचकारी, खिलौने, मुखौटा, चिप्स, नमकीन, बाँटकर होली मनाया। उपहार पाकर बच्चे हुए खुश हुए।

इस मौके पर मुख्य आरक्षी अमरजीत व आरक्षी मोहित समेत भट्टा मालिक रहे मौजूद। रणजीत यादव अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए कुछ समय निकालकर रक्तदान,पौधरोपण, गरीब असहायों मदद करना, सुरक्षा, शिक्षा और यातायात जागरूकता जैसे सामाजिक कार्य करते रहते हैं।

आज़मगढ़ के निवासी रणजीत यादव द्वारा लिखित सामाजिक संदेश पर आधारित कई कहानियों का प्रसारण आकाशवाणी एफएम केंद्र लखनऊ व फैज़ाबाद से हो चुका है। बेजुबानो के लिए थोड़ा सा दाना थोड़ा सा पानी मुहिम गर्मी के मौसम में हर वर्ष चलाते हैं। सुरक्षा के साथ सेवा का जज्बा रखने वाले रणजीत यादव बीएचयू वाराणसी से दर्शनशात्र में परास्नातक हैं।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी बोले- रामगोपाल को राम मंदिर अच्छा नहीं लगेगा, ये तो आतंकवादियों को जेल से छुड़ाते थे

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने फर्रुखाबाद ...