आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल को लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Harmanpreet हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को आक्रामक खेल दिखाना होगा। भारतीय महिला टीम आयरलैंड को 52 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुँच गए है। अब महिला क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
Harmanpreet : कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, सेमीफाइनल में पहुंचने से हम खुश हैं। भारत ने मैन ऑफ द मैच मिताली राज (51) की अर्धशतकीय पारी के दम पर आयरलैंड के सामने 146 रनों का लक्ष्य रखा था। आयरलैंड की टीम प्रोवीडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में पूरे 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बना सकी। बावजूद इसके अभी कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें – विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 19वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन प्रारम्भ
बता दें कि भारतीय महिला टीम 2010 के बाद पहली बार टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची है और अब महिला क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है।