Breaking News

पाक ने तोड़ा सीजफायर: भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाही में 2 सैनिक मार गिराये

पाकिस्तान द्वारा रविवार को नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान के 2 सैनिक मारे गिराये, जबकि 3 सैनिक घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच नवंबर 2003 से संघर्ष विराम लागू था किंतु पाकिस्तान अक्सर इसका उल्लंघन करता रहा है. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को आड़ देने के लिए गोलाबारी करता है.

बताया जा रहा है कि भारतीय सेना के जवाबी कार्यवाही में निकियाल सेक्टर में एक सूबेदार सहित दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, इसके अलावा  राख चिकरी, देवा और बग्सर क्षेत्रों में एक-एक पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गये हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाने की भी खबरें आई थी. लेकिन पाकिस्तानी सेना ने मीडिया में आयी उन खबरों को गलत और गैर जिम्मेदाराना. बताते हुए बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया था कि उसने एलएसी पर चीनी सैनिकों की तैनाती को देखते हुए पीओके और गिलगित-बाल्तिस्तान में सीमा पर करीब 20,000 अतिरिक्त सैनिक तैनात किए हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सूत्रों का दावा- प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे उपमुख्यमंत्री शिवकुमार, पार्टी आलाकमान ने दिए निर्देश

बंगलूरू:  कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस में सत्ता संघर्ष खत्म होता दिख रहा है। कांग्रेस सूत्रों ...