Breaking News

पाकिस्तान परेशान, अमेरिका की फरियाद

वॉशिंगटन। पाकिस्तान अपने को ग्रे सूची में डाले जाने से खासा परेशान है, अब वो अपने को इस सूची से हटाने के लिए तमाम तरह के जतन कर रहा है। अब पाकिस्तान नेअमेरिका से फिर अपने को एफएटीएफ (वित्तीय कार्रवाई टास्क फोर्स) की ग्रे सूची से हटाने का आग्रह किया है। एफएटीएफ आतंकी वित्तपोषण और वैश्विक धन शोधन पर नजर रखता है।

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार रात को इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि अमेरिका अगले महीने एफएटीएफ की बीजिंग बैठक में इसे सूची से हटाने के अपने प्रयासों को वापस ले लेगा। उनका कहना है कि अमेरिका पाकिस्तान को इस सूची से बाहर कर देगा। उन्होंने बताया कि यह बैठक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अप्रैल में पेरिस में बैठक होने वाली है जहां विश्व निकाय तय करेगा कि पाकिस्तान सूची में बना रहे या उसे हटा दिया जाए।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...