Breaking News

Pakistan Cricket Board का फैसला- खिलाड़ी इंग्लैंड जाएंगे लेकिन परिवार वाले नहीं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तय किया है कि इंग्लैंड के दौरे पर खिलाड़ी तो जाएंगे लेकिन उनके परिवार वाले साथ नहीं जाएंगे. यह जानकारी PCB ने सभी खिलाड़ियों को सूचित कर दी है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में इंग्लैंड के दौरे पर जाने के लिए तैयार है. इस दौरे में 3 टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैच खेले जाने हैं.

इस दौरे में पाकिस्तान की टीम के 29 खिलाड़ी और 14 ऑफ़िशियल्स साथ जाएंगे. लेकिन किसी को भी अपने साथ परिवार को ले जाने की इजाज़त नहीं होगी. यह फ़ैसला कोरोना के संक्रमण से बचाव के मद्देनज़र किया गया है. सोमवार को ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने PCB के चेयरमैन एहसान मनी के साथ मुलाक़ात के बाद इस दौरे को मंज़ूरी दी थी.

पाकिस्तान की टीम के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एक चार्टर्ड फ़्लाइट भेजेगा. सभी खिलाड़ी बर्मिंघम पहुंचने के बाद पहले 14 दिन के लिए ‘क्वारंटीन’ किए जाएंगे. इसके बाद जब टीम मैनचेस्टर पहुंचेगी तो वहां ‘बायो सिक्योर ज़ोन’ में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की इजाज़त मिलेगी. इस टेस्ट सीरीज़ के शुरू होने से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों को 3-4 हफ़्ते प्रैक्टिस का समय मिलेगा.

अच्छी बात ये है कि इंग्लैंड की टीम इससे पहले वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी कर चुकी होगी. वेस्टइंडीज़ की टीम इन दिनों इंग्लैंड में ही है. जहाँ उसे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है. वेस्टइंडीज़ की टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट मैच 8 जुलाई से साउथैम्पटन में खेलेगी. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सीरीज़ से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को 70-75 मिलियन पाउंड के नुक़सान से बचने में मदद मिलेगी.

इंग्लैंड के दौरे को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ख़ास तैयारी की है. टीम के साथ पूर्व कप्तान यूनुस ख़ान को बतौर बैटिंग कोच जोड़ा गया है. इसके अलावा स्पिनर मुश्ताक़ अहमद स्पिन डिपार्टमेंट को संभालेंगे. मुश्ताक़ अहमद इंग्लैंड की टीम के साथ लंबे समय तक काम कर चुके हैं. लिहाज़ा इंग्लिश कंडीशंस को समझने में वो टीम की मदद करेंगे.

यूनुस ख़ान पाकिस्तान के सफलतम टेस्ट खिलाड़ियों में से हैं. उनका अनुभव भी टीम के काम आएगा. इसके अलावा हेड कोच मिसबाह उल हक़ और गेंदबाज़ी कोच वकार यूनुस भी टीम के साथ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 29 खिलाड़ियों का अपेक्षाकृत बड़ा दल इसलिए भेज रहा है ताकि किसी खिलाड़ी के बीमार होने की सूरत में उसके ‘रिप्लेसमेंट’ में कोई दिक़्क़त न आए.

About Aditya Jaiswal

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...