Breaking News

सांसद रामजीलाल के घर पर हमला और हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरीं पल्लवी पटेल, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Lucknow। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को विधायक डॉ पल्लवी पटेल (Dr Pallavi Patel) ने कार्यकर्ताओं संग प्रदर्शन किया। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दलित सांसद रामजी लाल सुमन (Member of Parliament Ramji Lal Suman) के आगरा स्थित घर पर किए गए हमले व हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरीं। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यूपी में छीना जा रहा मुसलमानों का हक…, राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- नहीं मना पा रहे पर्व

सांसद रामजीलाल के घर पर हमला और हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरीं पल्लवी पटेल, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

अपना दल कमेरावादी की शीर्ष नेता एवं विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन चौक स्थित डॉ अंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही जुलूस निकालकर विधानसभा की ओर बढ़ने लगीं। मेट्रो स्टेशन के पास भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। तीखी नोंकझोंक के बाद बलप्रयोग करते हुए पुलिस ने डॉ पल्लवी पटेल समेत 200 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर मऊ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री

इस दौरान पल्लवी पटेल ने कहा कि किसी बयान का विरोध हिंसा या हमला कतई नहीं हो सकता है। सहमति और असहमति के बीच दलित सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला बोला गया। उनके घर पर की गई हिंसा और तोड़फोड़ लोकतंत्र को शर्मसार करती है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए।

दोषियों पर रासुका लगाने की मांग

पल्लवी पटेल ने कहा कि इतिहासकारों ने एक ही विषय को अलग-अलग तरीके से लिखा है। लेकिन, इस पर सहमति और असहमति के आधार पर दलित सांसद के घर पर हमला बोलना गलत और घोर आपराधिक कृत्य है। उन्होंने दोषियों पर रासुका लगाने और करणी सेना को प्रतिबंधित करने की मांग की।

About News Desk (P)

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि, गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अंतिम चरण में पहुंचा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) द्वारा एक उल्लेखनीय ...