अम्बेडकरनगर। अयोध्या धाम की धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा श्रवण कुमार मंदिर है। अयोध्या आजमगढ़ मार्ग से दक्षिण तरफ स्थित है। प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर यहां सपतकोसी परिक्रमा की जाती है। यहां श्रवण कुमार मंदिर है। जहां से परिक्रमा श्रद्धालुओं द्वारा शुरू की जाती है।
👉आज देर शाम सम्पन्न होगी राम नगरी की पंच कोसी परिक्रमा
अन्नावा मार्ग के मूसेपुर गिरन्ट, घाघूपुर, चितौना, अन्नावा बाजार होते हुए शिवबाबा, सीहमई, अरियौना, गोविंद गनेश पुर, बरवां बैरम पुर, अकबरपुर, शहजाद पुर, पहिती पुर होकर श्रवण धाम में सम्पन्न होगी। प्रशासन द्वारा सशकुल परिक्रमा सम्पन्न कराने के लिए व्यवस्था की गयी है।
परिक्रमा करने श्रद्धालुओं द्वारा राम नाम के जयकारों के साथ भजन कीर्तन गाते हुए परिक्रमा की जाती है। मडहा नदी, विसुही नदी, तमसा नदी, तीन नदियों का संगम होता है। जहां श्रद्धालुओं द्वारा श्रवण क्षेत्र घाट पर स्नान किया जाता है।
वहीं स्थित मातु पितृ भक्त श्रवण कुमार मंदिर है। जहां श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। परिक्रमा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम किया है।
रिपोर्ट – जय प्रकाश सिंह